उन्नाव: उन्नाव जिला कारागार में दीए बनाने का कार्य जोरों पर, अयोध्या में होंगे उपयोग
Unnao, Unnao | Oct 16, 2025 जिला कारागार में दीए बनाने का कार्य जोरों पर अयोध्या में उपयोग होंगे उन्नाव जिला कारागार में बने दिए ख़बर उन्नाव से है जहां जिला कारागार के कैदी इस बार दीपावली के लिए मिट्टी के दीए बना रहे हैं। ये दीये अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव में दीपदान के लिए उपयोग किए जाएंगे। यह पहल कैदियों के पुनर्वास और उन्हें समाज से जोड़ने की दिशा में जोड़ने का कार्य कर रहे