सिल्ली: सिल्ली प्रखंड में मसीही समुदाय ने मनाया खजूर पर्व मनाया।
Silli, Ranchi | Mar 24, 2024 ईसाई समुदाय ने रविवार को हर्ष और उल्लास से खजूर रविवार का पर्व मनाया। खजूर की डालियां हाथ में लिए गीत गाते हुए स्कूल के प्रांगण से लोगों ने चर्च प्रांगण में प्रवेश किया। समाजजनों ने बताया कि यह यीशु के यरूशेलम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है। रविवार से पवित्र सप्ताह शुरू होता है। रविवार से खजूर की डालियों की आशीष की जाती है।