गुढ़: गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़वा में पिकअप की टक्कर से सतीश शर्मा की मौत, चालक फरार
Gurh, Rewa | Nov 28, 2025 खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत बदवार स्थित टनल के पास से है जहां पिकअप की टक्कर से गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़वा निवासी सतीश शर्मा की हुई मौत , पिकअप चालक फरार।