अयोध्या। रामपथ के बीचो-बीच रेलिंग लगाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में दुकानदारों ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि रेलिंग लगने से अयोध्या दो भागों में बंट जाएगी और व्यापार प्रभावित होगा। दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु दुकानों तक नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे नुकसान होगा।