साहेबगंज: सलेमपुर गांव में केला के पौधे काटने से मना करने पर महिला को मारपीट कर जख्मी किया गया
साहेबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आज सोमवार को 4:00 के लगभग गांव के ही कुछ लोग के द्वारा चंद्रकला देवी पति वासुदेव राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।वहीं परिजनों ने इलाज के लिए साहेबगंज CHCमें भर्ती किया है।तथा पीड़िता ने बताया की केला के पौधा काटने को लेकर मना किया तभी यह लोगों ने हमला कर दिया और सर फोड़ दिया। पांच लोग के खिलाफ थाने में लिखित आवे