चन्द्रपुरा: गायात्री कॉलोनी में टायर फटने से स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतगर्त गायत्री कॉलोनी के रविवार की देर रात्रि 9:30 बजे के लगभग एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि गाड़ी को असनापनी स्थित एक सर्विसिंग सेंटर में धुलाई के लिए भेजा था। ड्राइवर के अनुसार,चलते समय अचानक स्कॉर्पियो के दाहिनी ओर के दोनों टायर उड़ गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया। सौभाग्य से हादसे में....