अमरवाड़ा: अमरवाड़ा के जैन मंदिर में जिनवाणी को झुलाया गया, पालन मरकावाड़ा बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि घोषित
अमरवाड़ा की जैन मंदिर में तारण जयंती के अवसर पर जिनवाणी को पालना झुलाया गया मंदिर विधि के साथ मंदिर विधि और विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान मरकावाड़ा के जैन मंदिर में आयोजित होने वाले विधिप्रतिष्ठा कार्यक्रम घोषणा की गई