बासोदा: बासौदा: घटेरा के पास रेत से भरा ट्रक पलटा, चालक ने बचाई जान
Basoda, Vidisha | Sep 30, 2025 बासौदा की ग्राम घटेरा के समीप एक रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक बासौदा से त्योंदा की ओर जा रहा था, जब अचानक स्टेरिंग जाम हो गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया। चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। यदि वह ऐसा नहीं करता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पलटने से उसका एक पहिया बाहर निकल गया और रेत सड़क पर फैल गई। चालक को