शुजालपुर: सुजालपुर के फ्रीगंज में मवेशी से बाइक की टक्कर, दो युवक घायल
शुजालपुर के फ्रीगंज इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी एक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर बैठे मवेशियों से बाइक टकराने से दो बोरवेल कर्मचारी घायल हो गए।अंधेरे के कारण सड़क पर बैठे मवेशी बाइक सवारों को दिखाई नहीं दिए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।राहगीरों ने घायलों को सीपीआर देकर मदद की और 112 एंबुलेंस से सिविल अस्पत।