बांदा: पुलिस लाइन में यातायात माह समापन के अवसर पर कार्यक्रम हुआ, राज्यमंत्री व DIG ने अच्छे काम करने वालों को किया सम्मानित
Banda, Banda | Nov 30, 2025 बांदा की पुलिस लाइन में रविवार को यातायात माह का समापन कार्यक्रम हुआ जिसमें UP सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेष निषाद सम्मिलित हुए तो वहीं चित्रकूट मंडल के DIG भी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर पूरे महीने पर यातायात माह को लेकर किए गए जागरूकता अभियानों में अच्छा काम करने वाले लोगों को DIG और मंत्री के द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया।