रजौली: गगन खुर्द से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने नालंदा जिले के राजगीर से बरामद किया, चार आरोपित गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | May 16, 2025 रजौली: थाना क्षेत्र के गगन खुर्द से 16 अप्रैल को रात में अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर की चोरी की गई थी इसी मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज करते हुए। टेक्निकल अनुसंधान शुरू किया और नालंदा जिले के राजगीर से चोरी की ट्रैक्टर बरामद किया और चार आरोपित को इस मामले में गिरफ्तार किया है।