जालौर: बाल्टी में सीवरेज का पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जिला परिषद कर्मचारी, कहा- निकासी नहीं की जा रही
Jalor, Jalor | Sep 25, 2025 जालोर में बुधवार की शाम को जिला परिषद का एक कार्मिक बाल्टी में सीवरेज का गंदा पानी भरकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। इसके बाद यहां कलेक्टर से मिलने की मांग करने लगा। सीवरेज पानी की निकासी नहीं होने से परेशान होकर उसने ऐसा किया। हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे वहां से हटा दिया। थानाधिकारी ने गुरुवार दोपहर 1बजे कहा कि मामला शांत है।