कोलारस: नींद के झोंके से सेसई सड़क पर पलटा मौसमी से भरा ट्रक, ट्रक स्टाफ घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे स्तिथ ग्राम सेसई सड़क के निकट मौसमी से भरा ट्रक पलट गया।हादसे में ट्रक के स्टाफ काे मामूली चोटें आई हैं।पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक मौसमी भरकर मुम्बई से दिल्ली जा रहा था।जब वह ग्राम सेसई के निकट पहुंचा तभी अचानक ट्रक चालक को नींद का झोंका आ गया।