नारायणगंज: गाजे-बाजे के साथ निकली प्रभु शालिग्राम की बारात, नारायणगंज की राधेश्याम कुटी में हुआ पारंपरिक तुलसी विवाह
गाजे-बाजे के साथ निकली प्रभु शालिग्राम की बारात नारायणगंज की राधेश्याम कुटी में पारंपरिक तुलसी विवाह संपन्न नारायणगंज में 02 नबंवर रविवार को शाम आठ बजे धर्म और आस्था के प्रतीक तुलसी विवाह का पावन पर्व नारायणगंज स्थित राधेश्याम कुटी में भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। विगत लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने वर पक्ष और कन्या पक्ष बनक