छौड़ाही: एकंबा पंचायत में मत्स्य पालन दिवस को लेकर प्रशिक्षण के तहत जानकारी दी जा रही है
शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे के करीब एकंबा पंचायत के मत्स्य पालन दिवस को लेकर प्रशिक्षण के तहत दी जा रही जानकारी। इसके साथ कई मत्स्य पालन के कर्मी के साथ वरीय पदाधिकारी भी रहे मौजूद। इनके साथ अनीश कुमार भी रहे मौजूद।