एसपी रत्ना सिंह का जनकपुर–कोटाडोल क्षेत्र का दो दिवसीय आकस्मिक दौरा, सरहदी सुरक्षा को किया गया कड़ा
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने जनकपुर, कोटाडोल और कुंवारपुर क्षेत्र का दो दिवसीय सघन एवं आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रथम दिवस उन्होंने जनकपुर थाना क्षेत्र के कई सरहदी ग्रामों का भ्रमण कर मध्यप्रदेश सीमा से जुड़े बैरियरों की जांच की। एसपी ने मौजूद स्टाफ को सतर्कता से ड्यूटी करने और अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद कर ....