मिश्रिख: गोदला मऊ इलाके में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प, वन विभाग ने दी सलाह- अकेले खेत ना जाएं
जनपद के संदना थाना क्षेत्र के गोदला मऊ इलाके में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अकेले खेत ना जाने की सलाह दी है। ग्रामीणों का कहना है तेंदुए के ख़ौफ़ के चलते वह खेत नहीं जा रहे हैं और फैसले भी खराब हो रही हैं।