हनुमानगढ़: जण्डावाली में जमीनी विवाद में एक भाई ने खेत में घुसकर अपने भाई और भतीजे पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के जण्डावाली में जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में चल रहा विवाद इतना गहरा हो गया कि एक भाई ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे भाई व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। खेत मालिक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से करने का प्रयास किया। मारपीट में खेत मालिक में उसके दो पुत्र चोट लगने से घायल हो गए है।