राजसमंद: राजसमंद झील ओवरफ्लो: मोही में पानी के तेज बहाव में स्कॉर्पियो कार बह गई, वीडियो हुआ वायरल
राजसमंद झील ओवरफ्लो: मोही में पानी के तेज बहाव में बह गई स्कॉर्पियो कार, वीडियो हुआ वायरल। राजसमंद ज़िले में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजसमंद झील पूरी तरह से लबालब हो चुकी है और इसकी चादर का पानी मोही क्षेत्र में इस कदर तेज़ वेग से बह रहा है कि एक चलती हुई स्कॉर्पियो कार इसकी चपेट में आ गई और पानी के साथ बहने लगी।