नवलगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। बलवंतपुरा फाटक के नजदीक एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नवलगढ़ क्षेत्र के डूंडलोद निवासी युवक के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय हुई जब ट्रेन गुजर रही थी। युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आया और ट्रेन के आगे कूद गया।