एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में शनिवार दोपहर 2:00 बजे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नकली एसटीएफ बनाकर जालसाजी करते हुए सफेद धातु से भरे सिक्कों के कलश को ले जाने के मामले में देहात पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है दो लोगफरार हैं,चांदी के सिक्कों की कीमत लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है,घटना में PRD के जवान और PAC जवान सहित 08 लोग शामिल थे।