खानपुर: खानपुर क्षेत्र के जरगा व गाडरवाड़ा डूंडी गाँव में 17 सितंबर को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा
खानपुर क्षेत्र के जरगा व गाडरवाड़ा डूंडी गाँव में 17 सितंबर को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। खानपुर SDM रजत कुमार ने आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 17 सितंबर से 31 सितंबर तक उपखंड क्षेत्र के गाँवों में शिविर का आयोजन होगा।शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार खानपुर योगेंद्र यादव व अतिरिक्त विकास अधिकारी रामहेतार मेघवाल रहेंगे।