झुंझुनू: झुंझुनूं जिले के दौरे पर आए प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण
झुंझुनूं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को जिले का दौरा करते हुए नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। डॉ. शर्मा ने सर्वप्रथम नवलगढ़ पंचायत समिति में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के डमी चेक वितरित किए।