झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त के निर्देशा अनुसार गुरुवार सुबह 9:00 से ही अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने शुरू किया था दोपहर बाद करीब 3:30 बजे के आसपास झुंझुनू के बाकरा रोड पर एक निजी जमीन पर बनाई गई एक दुकान का शटर और उसकी टीन सेड तोड़ने का जमीन मालिक ने विरोध किया तो नगर परिषद की टीम वहां से हो गई रवाना लोगों में है आक्रोश