मांट: राधे राधे के उदघोष के साथ मांट तहसील के गेट से शुरू हुई राधा रानी तीन वन परिक्रमा #आस्था
Mat, Mathura | Oct 11, 2025 22 महीनों से अनवरत चल रही राधा रानी तीन वन परिक्रमा बंसीबट के संत वृन्दावन दास जी महाराज के सानिध्य में शनिवार सुबह नौ बजे तहसील मांट के मुख्य गेट से शुरू हुई, परिक्रमा में चल रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मथुरेश नारायण ने परिक्रमा की शुरुआत में अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी सौभाग्य शाली हैं।