पूर्णागिरि: मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस की आवृत्ति बढ़ी
भारत सरकार ने देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस (15019/15020) की सेवा आवृत्ति साप्ताहिक से बढ़ाकर अब त्रि-साप्ताहिक कर दी है। रेल मंत्रालय ने इसकी औपचारिक स्वीकृति दे दी है और रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है।मुख्यमंत्री धामी की पहल लाई नतीजामुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।