पन्ना: बैंक जाने का कहकर निकली 23 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
Panna, Panna | Sep 14, 2025 शहर के मोहल्ला आगरा निवासी 23 वर्षीय शिवानी रावत, पिता पुरसोत्तम रावत, पिछले पाँच दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, शिवानी 9 सितंबर को घर से बैंक जाने के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटीं। परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।