ससुराल में विवाद होने के बाद से विवाहिता सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही थी,मायका पक्ष के लोगों के आरोप है कि दो दिसम्बर को वह घर से आधार कार्ड में संसोधन कराने की कह कर गयी थी,पर वापिस नहीं आई,परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि उसे गोवर्धन थाना क्षेत्र का एक युवक अपहरण कर ले गया है।