समस्तीपुर: समस्तीपुर में चुनाव कराने आए स्पेशल फोर्स के अधिकारी की हुई मौत, सूचना पर पहुंचे सदर SDPO
शुक्रवार की सुबह लगभग 11:45 बजे सदर SDPO 2 संजय कुमार ने दी जानकारी देते हुए बताया की खानपुर थाना क्षेत्र के मेसीना उच्च विद्यालय में चुनाव कराने आए स्पेशल फोर्स के ASI अधिकारी कि अचानक बिगड़ी तबीयत रेलवे हॉस्पिटल लाने के क्रम मे हुई मौत। मृतक की पहचान ASI अब्दुल हमीदगांगी उम्र 54 वर्ष पिता स्वर्गीय नूरबली ग्राम -नाबला पोस्ट+थाना -उरी,बरसमुला, जम्मू कश्मीर