तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम गाज़ीपुर बैरियर निवासी मजदूर दूधनाथ पुत्र पूजन तहसील के पास निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय भाड़ा से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूधनाथ मकान के ऊपरी हिस्से पर कार्य कर रहा था कि अचानक भाड़ा (फट्टा/बांस का सहारा) टूट गया, जिससे वह ऊँचाई से नीचे गिर पड़ा। जिनका इलाज CHC तमकुहीराज में चल रहा है।