हरसूद: ग्लोबल राइज इंटरनेशनल स्कूल में उड़े हनुमान, बने आकर्षण का केंद्र
Harsud, Khandwa | Dec 31, 2025 नया हरसूद छनेरा की ग्लोबल राइज इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार रात में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव में रामायण पर आधारित नाटिका में आसमान में उड़ते हनुमान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वार्षिक उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरसूद रोहिणी पंवार मौजूद थी।