खंडवा: ट्रेन में दर्दनाक हादसा: पिता की मौत, पोस्टमार्टम रूम के बाहर बेटा फूट-फूटकर रोया
y खंडवा। एक दर्दनाक घटना काचीगुड़ा–भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन में सामने आई। हैदराबाद से राजस्थान जा रहे यात्री मिश्रीलाल (उम्र लगभग पचपन वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह जानकारी सोमवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।