जावद: आड़ा गेला में सांडों की लड़ाई से सड़क पर खड़ी कार क्षतिग्रस्त, स्कूटी सवार बालिका बाल-बाल बची, सीसीटीवी में कैद
Jawad, Neemuch | Sep 14, 2025 जावद के आड़ा गेला पर सड़क पर कार खड़ी थी इस दौरान दो सांड लड़ने लगे और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया घटना में कार के कांच फूट गए और कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई, वही रविवार को शाम 7:00 बजे करीब घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक स्कूटी लेकर जा रही बालिका भी बाल बाल बचती हुई नजर आई ।