पवित्र कार्तिक मास में घर-आंगन से लेकर मंदिरों तक भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के विवाह का विशेष महत्व माना जाता है। इसी परंपरा के तहत आज शनिवार की शाम 7 बजे भक्तों ने श्रद्धा, आस्था और परंपरागत रश्मों के साथ तुलसी विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान लापुंग प्रखंड क्षेत्र में पूजा-अर्चना के बाद विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ।