आगरा: जीआरपी आगरा कैंट का सराहनीय कार्य, लावारिस बच्चे को दिलाई सुरक्षा की छांव
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक बार फिर इंसानियत भरा कदम सामने आया है। जीआरपी थाना आगरा कैंट की टीम ने देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर लावारिस हालत में घूमते एक 6 साल के बच्चे को सुरक्षित चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। यह पूरी कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई — जो रेलवे विभाग द्वारा लावारिस और लापता बच्चों की खोज और सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा अभियान है।