टाटा टिस्कोन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ध्रुव ज्योति शाह जमशेदपुर के द्वारा पदम ऑफिस क्षेत्र में बड़ी छापेमारी आज रविवार दोपहर 2:00 बजे की जिसमें करीब ₹500000 मूल्य का चोरी का सरिया बरामद किया गया कार्रवाई के दौरान फोरलेन सड़क से सटे भद्रकाली लाइन होटल के पीछे छुप कर रखा गया टाटा टिस्कोन कंपनी का कुल 185 पीस सरिया जप्त किया गया है।