गिरिडीह: तीसरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ बिहार जा रहे वाहन चालक को पकड़ा, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे वाहन चालक को तीसरी पुलिस ने पकड़ कर सोमवार को 4 बजे सिविल कोर्ट में पेश किया।जहां से इसे जेल भेज दिया गया।जेल भेजने से पहले आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया। टोयोटा कार में बंगाल की कम्पनी की शराब लोड कर तिसरी होते हुए लोकाय, थानसिंहडीह के बाद बिहार ले जाया जा रहा था।