एटा: सहावर रोड काली नदी गेट नंबर 10 में नग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, PS देहात पुलिस ने भेजा PM हाउस
Etah, Etah | Sep 16, 2025 कोतवाली देहात क्षेत्र के सहावर रोड स्थित काली नदी कासगंज जनपद के बॉर्डर स्थित गेट नंबर 10 पर अज्ञात युवक उम्र करीब 28 वर्षीय का सब नग्न अवस्था में शव सोमवार की शाम बहता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने सबको बाहर निकाल कर एटा मेडिकल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा है मृतक कौन है कहां का निवासी है अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।