तरबगंज: तरबगंज के आजाद नगर कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर महिला को घायल किया, नाक की नथुनी छीनकर फरार
तरबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर कस्बे में सोमवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से लूटपाट की।पीड़िता सीमा देवी पत्नी श्री भगवान शुक्ल ने बताया कि वे घर में लगे नल पर पानी भर रही थीं कि अचानक पीछे से अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर घायल करते हुए नाक की नथुनी छीन कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सीओ उमेश्वरप्रभात सिंह,एसएचओ ने घटना का जायजा लिया।