मेहदावल: नंदौर गांव में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेज, बीएलओ व ग्रामीण जुटे, सपा नेता रियाज़ अहमद भी सक्रिय
संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील क्षेत्र के नंदौर गांव में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। गांव में बीएलओ समेत स्थानीय सम्मानित लोग घर-घर जाकर SIR फॉर्म भरने में लगे हुए हैं, ताकि सभी पात्र लोगों का डेटा समय पर और सही रूप में अपडेट किया जा सके।इस अभियान में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीति से जुड़े प्रतिनिधि भी सक्रिय सहयोग दे रहे ह