सतना जिला अस्पताल मे रोज कोई न कोई खून का दलाल रंगेहाथों पकड़ा जा रहा है । शनिवार दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस चौराहे एक जरूरतमंद एक यूनिट खून लेने दलाल के पास गया, ₹4000 मे सौदा तय हुआ, ब्लड डोनर शिवम वर्मा जैसे ही जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचा तो सतना SDM राहुल सिलाडिया ने रंगेहाथों पकड़ लिया । ब्लड डोनर शिवम का HIV जांच के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।