अम्बाला कैंटोनमेंट: गोलू हत्याकांड के बाद न्याय की गुहार लगाते परिजन पहुंचे थाना पड़ाव
बीते दिनों अंबाला कैंट स्तिथ दुधला मंडी से एक खड़ी कार की डिक्की में रखे सूटकेस से 13 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू का शव बरामद हुआ था, 4 बहनों का इकलौता भाई गोलू 3 अप्रैल से अपने घर से लापता था और 5 तारिक को उसका शव बरामद हुआ था। लेकिन आज तक गोलू के कातिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वही न्याय की गुहार लगाते आज परजीन पुलिस थाने पहुंचे।