झालरापाटन: झालरापाटन पुलिस ने 2.7 किलो गांजा बरामद किया, एक तस्कर को गिरफ्तार किया, ₹30,000 नकद भी मिले
झालरापाटन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोरीकुण्डा मंदिर के पास से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर अमीश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से संबंधित 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने शाम 4:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।