किशनपुरिया बालाजी मंदिर के समीप खसरा नम्बर 305 जो कि खाली पड़ी हुई है । इसे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवंटन की जाए । जिससे रामनगर व किशनपुरिया निवासियों के कार्यक्रम हो सके व यहा पर धार्मिक चबूतरे भी बने हुए है उनका भी रख रखाव हो सके । इसके लिए किशन पुरिया निवासियों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।