तरबगंज: नवाबगंज के गिर्द निवासी युवक का एक माह बाद सऊदी अरब से आया शव, घर में मचा कोहराम
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द निवासी युवक कुलदीप निषाद का सऊदी अरब के रियाद में हुई मौत के एक माह बाद शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।सऊदी अरब के रियाद में नौकरी कर रहे युवक का कमरे में शव लटकता मिलने के बाद परिजनों ने शव को मंगाने के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से आग्रह किया था। शुक्रवार शाम 5 बजे शव गांव पहुंचा ।