आज़मगढ़: कुसरना ग्रामसभा के समीप ऑटो और बोलेरो में हुई टक्कर, चार घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया
जहानागंज थाना क्षेत्र के कुसरना ग्राम सभा के समीप शुक्रवार की सुबह ऑटो और बोलेरो में हुई टक्कर में चार घायल सूचना पर पहुंचे जनागंज थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा में एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल भेजो आया डॉक्टरों की माने तो घायलों की हालत स्थिर है जलालाबाद से शादी मे बैंड बाजा बजा कर वापस चंदेश्वर लौट रहे ऑटो सवार बोलेरो की टक्कर में चार लोग हुए घायल