ग्राम लेंडारा और सरोना के लगभग 70 परिवारो ने सरकारी पहचान SIR और सरकारी योजनाओं को मानने से साफ इंकार कर दिया है।जानकारी के अनुसार ये परिवार सरकार के किसी भी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।यहां तक मतदान तक भी बंद कर दिए हैं।उन्होंने कुटुंब परिवार से होने की बात कहते हुवे मीडिया से भी दूरी बनाकर वीडियो लेने से आपत्ति जताई।जो स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बना है