बरेली में बड़ा एक्शन: हाजी शकील कुरैशी के स्लॉटर हाउस पर इनकम टैक्स और GST की संयुक्त छापेमारी #BareillyNews
बरेली से बड़ी खबर! हाजी शकील कुरैशी के मारिया फ्रोजन स्लॉटर हाउस पर इनकम टैक्स और GST विभाग की छापेमारी। करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीमें — दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से आई अफसरों ने संभाला मोर्चा। फैक्ट्री के दस्तावेज, कंप्यूटर, रजिस्टर और मोबाइल किए गए जब्त। छापेमारी अभी भी जारी, कर्मचारियों को अंदर ही रोका गया। क्या सामने आएगा बड़ा टैक्स घोटाला? 📍 लोकेशन: मोहनपुर, थाना बिथरी चैनपुर, बरेली