मोहखेड़: सिंगापुर में तेंदुए के घूमने से फैली सनसनी, किसान के घर तक पहुंचा, वीडियो वायरल होने पर वन विभाग अलर्ट
मोहखेड़ के अंतर्गत उमरानाला बीट ग्राम सिंगपुर में तेंदुए के मूवमेंट से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक खेत में बने धनलाल खोंसी के मकान तक पहुंचा और वहां कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की।घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई जिसका वीडियो वायरल। कुछ दूर एक मवेशी का शिकार भी मिला है। रेंजर नीरज बिसेन ने बताया कि तेंदुए के दोबारा जंगल की ओर चले जाने के प्रमाण