सैदपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर में शराब के नशे में धुत बाइक सवार माहपुर निवासी 22 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र हरीचंद राम आगे जा रहे एक अन्य बाइक से बुरी तरह टकरा गया। इस घटना में दोनों घायल हो गए। वहाँ से गुजर रही एंबुलेंस से बुरी तरह घायल गणेश को सैदपुर सीएचसी भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।